साल 2008 के 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को तगड़ा झटका लगा है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा की भारत प्रत्यर्पण न करने की अपील एक सिरे से खारिज कर दी.
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एलेना कगान ने तहव्वुर राणा की उस अपील की रद कर दिया, जिसमें अदालत से राणा ने भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की माँग की थी. राणा ने अपनी अपील में कई वजहों का जिक्र करते हुए प्रत्यर्पण के लिए भारत न भेजने की अपील की थी. साथ ही ट्रॉयल के दौरान कई तरह की दिक्कतों का हवाला देते हुए अपनी जान का भी खतरा बताया था.