शेयर बाजार में आज तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही। मंलगवार को बंबई स्टोक एक्सचेंज के सेंसेक्स 241.41 अंक या 0.66 प्रतिशत लुढककर 36,153.62 के स्तर पर बंद हुआ। वही नैशनल स्टोक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी 57.40 अंक या 0.53 प्रतिशत फिसलकर 10,831.40 के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 151.45 अंक या 0.41 प्रतिशत लुठककर 36,395.03 के स्तर पर बंद हुआ था। वही निफ्टी 54.80. अंक या 0.50 प्रतिशत फिसलकर 10,888.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में आज तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही। मंलगवार को बंबई स्टोक एक्सचेंज के सेंसेक्स 241.41 अंक या 0.66 प्रतिशत लुढककर 36,153.62 के स्तर पर बंद हुआ। वही नैशनल स्टोक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी 57.40 अंक या 0.53 प्रतिशत फिसलकर 10,831.40 के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 151.45 अंक या 0.41 प्रतिशत लुठककर 36,395.03 के स्तर पर बंद हुआ था। वही निफ्टी 54.80. अंक या 0.50 प्रतिशत फिसलकर 10,888.80 के स्तर पर बंद हुआ था।