लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 303 सीटें मिलने के बाद शुक्रवार को BSE का सेंसेक्स 623 अंक चढ़कर 39,434.72 पर बंद हुआ. वहीं, NSE का निफ्टी भी 187 अंक बढ़कर 11,844.10 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल शीर्ष 30 कंपनियों में से सर्वाधिक तेज़ी ICICI बैंक (5.09%), L&T (4.60%) और भारती एयरटेल (4.42%) के शेयरों में रही.