प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ‘‘विकसित भारत : 2047'' के लिए दृष्टि पत्र और अगले पांच वर्षों के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना पर मंथन किया गया. सरकार के सूत्रों ने बताया कि बैठक में, मई में नयी सरकार के गठन के बाद तुरंत उठाए जाने वाले कदमों के लिए 100 दिवसीय एजेंडे के शीघ्र क्रियान्वयन पर चर्चा की गई. मंत्रियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम जल्द ही फिर मिलते हैं, जाइये चुनाव जीत कर आइए. मंत्रियों को अपने करीब एक घंटे के संबोधन में प्रधानमंत्री ने उन्हें विवादों से बचने और डीपफेक से सावधान रहने की सलाह भी दी.