केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार (26 फरवरी, 2025) को भारतीय जनता पार्टी के 32 नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है.इस बारे में गृह मंत्रालय की समीक्षा समिति ने सूची जारी की, जिसमें पिछले साल के लोकसभा चुनाव में हारने वाले कुछ भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला के अलावा पूर्व सांसद दशरथ तिर्की, भाजपा नेता शंकुदेव पांडा और पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर सुरक्षा हटाए जाने वाले 32 लोगों की सूची में शामिल हैं. इसमें टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से पराजित डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अभिजीत दास के अलावा डायमंड हार्बर के पूर्व विधायक दीपक हलदर, लोकसभा चुनाव में भाजपा की बोलपुर उम्मीदवार पिया साहा और जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार धनंजय घोष के नाम भी सूची में शामिल हैं.