जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार शाम को सेना ने आतंकी गतिविधि का पता लगाया. आतंकी गतिविधि का पता चलने के बाद मुस्तैद सैनिकों ने आतंकियों को ललकारा, जिसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गई. इस तरह सैनिकों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.
भारतीय सेना की व्हाइट नाइटकॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर में आतंकवादी गतिविधि का पता चला. मुस्तैद सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गई. अभियान जारी है.