जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. इसी क्रम में पुलवामा जिले में दो आतंकियों के घर नष्ट किए जाने की बड़ी खबर है. इससे पहले दक्षिण कश्मीर के त्राल में दो आतंकियों के घर तबाह हो गए. बिजबेहरा में हुए विस्फोट में आतंकी आदिल थोकर का घर जमींदोज हो गया.
जानकारी के अनुसार त्राल और बिजबेहरा के बाद अब पुलवामा जिले के मोरन और काचीपोरा इलाकों के सक्रिय आतंकवादी एहसान अहमद शेख और हारिस अहमद के आवासीय मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. सक्रिय आतंकवादी एहसान अहमद शेख लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन से जुड़ा था और जून 2023 से सक्रिय था.