पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करना बीएसएफ की जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने मालदा जिले के स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि अगर कोई समस्या है तो वे सीमावर्ती इलाकों में न जाएं.
मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी 18 जनवरी को मालदा जिले में बीएसएफ चौकी के पास भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद आई है.दोनों देशों के किसानों के बीच विवाद बढ़कर एक छोटी झड़प में भी बदल गया. मालदा जिले में एक बैठक में बोलते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि अगर कोई समस्या है तो वे सीमावर्ती इलाकों के पास न जाएं. बता दें कि, मालदा जिले की सीमा बांग्लादेश से लगती है.