मणिपुर हिंसा के बाद इंफाल घाटी और जिरिबाम में दो सप्ताह से बंद चल रहे स्कूल और कॉलेज आज शुक्रवार से फिर से खुलेंगे. इन दोनों जगह पिछले 13 दिनों से सभी शिक्षण संस्थाएं बंद थीं. राज्य की एन बीरेन सिंह ने सरकार ने इस बात की घोषणा की. बता दें, बोरोब्रेका राहत कैंप से लापता हुईं तीन महिलाओं और बच्चों की डेड बॉडी मिलने के बाद हिंसा फैल गई थी.
राज्य के शिक्षा निदेशक (स्कूल) एल. नंदकुमार सिंह और संयुक्त सचिव (उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग) दरियाल जूली अनल ने अलग-अलग आदेशों में सभी जिला और जोनल स्तर के अधिकारियों को शुक्रवार से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित सभी सरकारी, निजी, सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों की कक्षाएं फिर से शुरू करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है.