नीट पेपर लीक मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार को केंद्र, नेशनल टेस्ट एजेंसी (National Testing Agency) और अन्य से एनईईटी-यूजी 2024 को रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर जवाब मांगा है. जस्टिस विक्रमनाथ की अध्यक्षता वाली 2 सदस्यीय बेंच ने हाईकोर्ट में चल रहे इससे जुड़े मामलों पर सुनवाई करने पर भी रोक लगा दी. साथ ही कोर्ट ने कहा कि हम 8 जुलाई को मामले की सुनवाई करेंगे.