लोकसभा चुनवा से पहले ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने कांग्रेस का साथ छोड़ (Savitri Jindal Resigned From Congress Primary Membership) दिया है. उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा कि एक विधायक के तौर पर उन्होंने 10 साल तक हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया. एक मंत्री के तौर पर उन्होंने हरियाणा की निस्वार्थ सेवा की है. सावित्री जिंदल ने कहा कि हिसार की जनता ही उनका परिवार है. उसी परिवार की सलाह पर वह कांग्रेस ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं. कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए और उन सभी साथियों का भी उन्होंने आभार जताया, जिन्होंने हमेशा उनको सहयोग और सम्मान दिया.