कोलकाता के चर्चित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सियालदह कोर्ट ने मुख्य अभियुक्त संजय रॉय को दोषी पाया है. सोमवार 20 जनवरी को सजा सुनायी जाएगी. आरोपी संजय ने जज से कहा, "मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है. मैंने ऐसा नहीं किया है. जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें छोड़ा जा रहा है. इसमें एक IPS अधिकारी शामिल है."