तेलंगाना के हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में फिल्म 'पुष्पा 2' के पेड प्रीव्यू के दौरान हुई दुखद घटना पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने बड़ा बयान दिया है. एक्टर ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, उनके चरित्र को बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने पीड़ित परिवार से माफी मांगी.
आज ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना के बारे में विधानसभा में एक कड़ा बयान दिया. उन्होंने इसमें शामिल एक्टर की गैर जिम्मेदारी की आलोचना की और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.