सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के ओनर और वाइस चेयरमैन ली जे योंग को शुक्रवार को करप्शन केस में अरेस्ट कर लिया गया। आरोप है कि उन्होंने इम्पीचमेंट का सामना कर रहीं साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट पार्क गुन हे को 40 मिलियन डॉलर (260 करोड़ रुपए) की रिश्वत देने की कोशिश की। इसके बदले में वो दो कंपनियों को मर्ज करने के लिए सरकार के जरूरी सपोर्ट चाहते थे। फिलहाल कंपनी ने इन आरोपों का खंडन किया है।