बीजेपी सांसद और लोकसभा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने विवादित बयान दिया है. साक्षी महाराज ने एक चुनावी जनसभा में कहा, 'मैं संन्यासी हूं . आप जिताओगे तो काम करूंगा . नहीं तो मंदिर में जाकर भजन कीर्तन करूंगा .'
उन्होंने कहा, 'संन्यासी जब किसी के दरवाजे पर आता है और भिक्षा मांगता है, याचना करता है ... अगर उसकी बात कोई नहीं मानता है तो वह गृहस्थी के पुण्य ले जाता है और अपने पाप देकर चला जाता है .'
'धन दौलत मांगने नहीं आए हैं, वोट मांगने आए हैं'
साक्षी महाराज ने कहा कि यह शास्त्र में लिखा है . साथ ही कहा कि वह धन दौलत मांगने नहीं आए हैं, वोट मांगने आए हैं, जिससे सवा सौ करोड़ देशवासियों की किस्मत सुधरनी है .
बीजेपी सांसद और लोकसभा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने विवादित बयान दिया है. साक्षी महाराज ने एक चुनावी जनसभा में कहा, 'मैं संन्यासी हूं . आप जिताओगे तो काम करूंगा . नहीं तो मंदिर में जाकर भजन कीर्तन करूंगा .'
उन्होंने कहा, 'संन्यासी जब किसी के दरवाजे पर आता है और भिक्षा मांगता है, याचना करता है ... अगर उसकी बात कोई नहीं मानता है तो वह गृहस्थी के पुण्य ले जाता है और अपने पाप देकर चला जाता है .'
'धन दौलत मांगने नहीं आए हैं, वोट मांगने आए हैं'
साक्षी महाराज ने कहा कि यह शास्त्र में लिखा है . साथ ही कहा कि वह धन दौलत मांगने नहीं आए हैं, वोट मांगने आए हैं, जिससे सवा सौ करोड़ देशवासियों की किस्मत सुधरनी है .