बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गत 16 जनवरी 2025 को एक अनजान शख्स ने जानलेवा हमला किया था। इस हादसे में एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करया गया था।
फिलहाल सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अपने घर वापस आ चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद अब मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है। एक्टर के साथ-साथ उनके पूरे परिवार को पुलिस की सुरक्षा दी गई है।