फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने देश की ऐप आधारित कैब सेवा कंपनी ओला में 650 करोड रूपये का निवेश किया है। इससे ओला को अपनी प्रतिद्धंद्धी कंपनी उबर के साथ प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी। ओला ने मंगलवार को बयान में कहा कि बंसल ने यह निवेश अपनी निजी हैसियत से किया है और यह किसी के द्रारा व्यक्तिगत रूप से कंपनी में काम किया गया आज तक का सहसे बडा निवेश जनवरी में ओला ने श्रृंखला जे दौर के वित्तिपोषण के तहत बंसल को 150 करोड रूपये के शेयर जारी किए थे।
फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने देश की ऐप आधारित कैब सेवा कंपनी ओला में 650 करोड रूपये का निवेश किया है। इससे ओला को अपनी प्रतिद्धंद्धी कंपनी उबर के साथ प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी। ओला ने मंगलवार को बयान में कहा कि बंसल ने यह निवेश अपनी निजी हैसियत से किया है और यह किसी के द्रारा व्यक्तिगत रूप से कंपनी में काम किया गया आज तक का सहसे बडा निवेश जनवरी में ओला ने श्रृंखला जे दौर के वित्तिपोषण के तहत बंसल को 150 करोड रूपये के शेयर जारी किए थे।