रूस की सेना के एक पूर्व कर्नल और सेना विशेषज्ञ ने एक रूसी अखबार प्रावदा को दिए इंटरव्यू में सनसनीखेज दावा और खुलासा करते हुए कहा है कि 'रूस अमेरिकी तट की जमीन के नीचे परमाणु हथियार बिछा रहा' है। दावा करने वाले विशेषज्ञ का नाम विक्तोर बरानेत्ज है। विक्तोर ने बताया कि युद्ध की स्थिति में इन बमों में विस्फोट कर सुनामी लाई जा सकती है जिससे अमेरिका के तटीय इलाकों को भारी नुकसान होगा। विक्तोर ने माना कि रूस रक्षा क्षेत्र में अमेरिका से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता, इसलिए सेना का विस्तार बढ़ाने के लिए वह उस पर दबाव डालता है।
रूस की सेना के एक पूर्व कर्नल और सेना विशेषज्ञ ने एक रूसी अखबार प्रावदा को दिए इंटरव्यू में सनसनीखेज दावा और खुलासा करते हुए कहा है कि 'रूस अमेरिकी तट की जमीन के नीचे परमाणु हथियार बिछा रहा' है। दावा करने वाले विशेषज्ञ का नाम विक्तोर बरानेत्ज है। विक्तोर ने बताया कि युद्ध की स्थिति में इन बमों में विस्फोट कर सुनामी लाई जा सकती है जिससे अमेरिका के तटीय इलाकों को भारी नुकसान होगा। विक्तोर ने माना कि रूस रक्षा क्षेत्र में अमेरिका से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता, इसलिए सेना का विस्तार बढ़ाने के लिए वह उस पर दबाव डालता है।