प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के समापन के बाद अयोध्या में भी भीड़ का दबाव कम हो गया है. इसी के साथ सोमवार (आज से) से राम मंदिर में दर्शन अवधि में बदलाव कर दिया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर नया समय निर्धारित किया है.
राम मंदिर में 5 वर्षीय बालक स्वरूप रामलला विराजमान हैं. बीते 30 दिनों भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ के कारण विश्राम अवधि को घटा दिया गया था, लेकिन भीड़ का दबाव कम होने के बाद आने वाले श्रद्धालुओं को अब नए निर्धारित समयानुसार ही दर्शन प्राप्त होंगे. इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने नया रोस्टर प्लान लागू किया है.
इसके अनुसार ब्रह्म मुहूर्त 4 बजे मंगला आरती के बाद स्नान अभिषेक के लिए 4:15 से सुबह 6 बजे तक पट बंद रखा जाएगा. इसके बाद सुबह 06 बजे श्रंगार आरती होगी. इसके बाद के बाद 06:30 से दर्शन प्रारंभ होगा. यह 11:50 तक चलेगा, इसके बाद दोपहर में राजभोग के लिए 11:50 से 12 पट बंद रहेगा. फिर दोपहर 12 बजे भोग आरती होगी. इसके बाद 12 से 12:30 से दर्शन फिर से होने लगेगा.