आज यानी सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र का 8वां दिन है. आज के दिन फिर संसद में मणिपुर मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया. दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई. जिसके बाद आज फिर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने मणिपुर मुद्दे पर हंगामा किया. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई थी. फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. लेकिन कार्यवाही फि शुरू होते ही फिर तेज हंगामा भी शुरू हो गया है.