देश में लंबे समय से कालाधन मुद्दे पर हंगामा के बीच चौंकाने वाली खबर है. गुजरातियों ने आय घोषणा योजना (IDS) में महज चार माह में ही 18,000 करोड़ रुपए के कालाधन का खुलासा किया है. यह देश में घोषित कुल कालाधन का 29 फीसदी हिस्सा है. यह खुलासा आरटीआई में मिली जानकारी से हुआ है.
जून 2016 से सितंबर 2016 के बीच घोषणा
आरटीआई के आंकड़ों के अनसार, जून 2016 से सितंबर 2016 के दौरान कालाधन के रूप में इतनी बड़ी राशि का खुलासा हुआ है. यह नोटबंदी के ठीक दो माह पहले के आंकड़े हैं. उल्लेखनीय है कि नोटबंदी की घोषणा 8 नवंबर 2016 को हुई थी. देश में कालाधन के रूप में आय घोषणा योजना मद की कुल राशि 62,250 करोड़ रुपए है.
देश में लंबे समय से कालाधन मुद्दे पर हंगामा के बीच चौंकाने वाली खबर है. गुजरातियों ने आय घोषणा योजना (IDS) में महज चार माह में ही 18,000 करोड़ रुपए के कालाधन का खुलासा किया है. यह देश में घोषित कुल कालाधन का 29 फीसदी हिस्सा है. यह खुलासा आरटीआई में मिली जानकारी से हुआ है.
जून 2016 से सितंबर 2016 के बीच घोषणा
आरटीआई के आंकड़ों के अनसार, जून 2016 से सितंबर 2016 के दौरान कालाधन के रूप में इतनी बड़ी राशि का खुलासा हुआ है. यह नोटबंदी के ठीक दो माह पहले के आंकड़े हैं. उल्लेखनीय है कि नोटबंदी की घोषणा 8 नवंबर 2016 को हुई थी. देश में कालाधन के रूप में आय घोषणा योजना मद की कुल राशि 62,250 करोड़ रुपए है.