आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को सुपौल के वीरपुर पहुंचे. वे विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के नए स्कूल के लोकार्पण समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने बिहार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हम सबके लिए संकेत है कि अब दुर्भाग्य के दिन बदलने वाले हैं, लेकिन इसके लिए पुरुषार्थ आवश्यक है.
'जब भी बिहार आता हूं तो..': मोहन भागवत ने कहा कि जब भी बिहार आता हूं तो कई जगह जाने का मन करता है, लेकिन समय की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पाता. कहा कि जिस प्रकार लोग छठ में बिहार आते हैं. उसी प्रकार उनके लिए आज छठ का ही दिन है. वह छह वर्ष तक बिहार में क्षेत्र प्रचारक के रूप में कार्य कर चुके हैं. उनके मन में यहां आने की लालसा रहती है. लेकिन समय की वजह से वह नहीं आ पाते हैं.