लोकसभा चुनाव में अब तक 8,889 करोड़ मूल्य के वस्तुओं की जब्ती हुई है. इसमें 45 फीसदी हिस्सा ड्रग्स का है. चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि अधिकारियों ने 8,889 करोड़ रुपये की नकदी, मादक पदार्थ और प्रलोभन जब्त किये हैं जिनका उद्देश्य मौजूदा लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करना था. बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से चुनाव से पहले विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया जाता है. और इस अभियान के तहत ये जब्ती की गई है.