हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Elections 2024) के लिए कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने अपना संकल्प पत्र (BJP Sankalp Patra) जारी किया है. रोहतक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया है. रोहतक में आयोजित समारोह में कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
संकल्प पत्र के अनुसार, प्रदेश की सभी महिलाओं को भाजपा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये महीना देगी. इसके अलावा, 2 लाख लोगों को रोजगार और हरियाणां के अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण देगी. कांग्रेस के मुकाबले भाजपा ने कुल 20 वादे प्रदेश की जनता से किए हैं, जबकि कांग्रेस ने 7 वादे किए थे.