‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाली इस समिट में उद्घाटन के बाद पीएम मोदी कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित भी करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, 5000 से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, डेलीगेट्स और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे. इन्वेस्टमेंट समिट में 32 देश भाग लेंगे, जिसमें 17 देश ‘पार्टनर कंट्री’ होंगे. बता दें को समिट से पहले ही 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किये जा चुके हैं.