आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार शाम को आम लोगों के साथ मिलकर कोलकाता में मशाल जुलूस निकाला. डॉक्टरों ने 9 अगस्त को यहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई मेडिक के लिए न्याय की मांग की.
पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम और कई नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों ने साल्ट लेक के सेक्टर 3 में पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल के कार्यालय से सेक्टर 1 में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय तक रैली निकाली. 'हमें न्याय चाहिए' जैसे नारे लगाते हुए प्रतिभागियों ने मांग की कि सीबीआई बलात्कार-हत्या मामले की अपनी जांच जल्द पूरी करे. आंदोलनकारी डॉक्टरों में से एक ने कहा कि घटना को लगभग तीन महीने हो चुके हैं.