जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को कश्मीर में अक्टूबर-नवंबर शैक्षणिक सत्र बहाल कर दिया. जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में यहां सिविल सचिवालय में हुई दूसरी कैबिनेट बैठक में शीतकालीन सत्र (नवंबर-दिसंबर) बहाल करने के फैसले को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई.
इस फैसले के बाद शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने ईटीवी भारत से कहा कि यह कदम छात्रों के हित में उठाया गया है. उन्होंने कहा कि कक्षा 9 तक सत्र बहाल कर दिया गया है, जबकि शेष कक्षाओं के लिए अगले साल से सत्र में बदलाव किया जाएगा. उन्होंने कहा, ''कक्षा 12 तक के छात्र इस साल मार्च में परीक्षा देंगे.'' उन्होंने दावा किया कि कश्मीर के छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और मार्च सत्र में उनका समय बर्बाद हो रहा है.