लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी के लिए राहत की खबर है. इस साल मार्च में खुदरा महंगाई दर 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) मार्च में घटकर 4.85 फीसदी पर आ गई. इससे पहले फरवरी में खुदरा महंगाई दर 5.09 फीसदी थी. खाद्य उत्पादों की कीमतों में नरमी आने से ऐसा हुआ है.