रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने सोमवार को कहा कि नोटबंदी का असर कुछ क्षेत्रों पर अगली तिमाही में भी दिख सकता है। विरल आचार्य ने कहा कि चलन से बाहर किए गए पुराने नोटों की जगह नए नोट डालने का काम तेज से साथ किया जा रहा है। 2-3 महीने में यह काम पूरा हो जाएगा।