जीएसटी काउंसिल (GST counsil) की शुक्रवार की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिनकी जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने दी. सीतारमण ने कहा कि दिक्कतें सुलझाने के लिए GoM की नियमित बैठकें जरूरी है. काउंसिल की बैठक में 20 वस्तुओं और 12 सेवाओं पर GST दर घटाई गई. 1 अक्टूबर से GST की नई दरें लागू होंगी. काउंसिल ने छोटे व्यापारियों को राहत देते हुए कहा है कि 2 करोड़ से कम टर्न ओवर पर सालाना GST रिटर्न (GST Return) भरना जरूरी नहीं होगा.
जीएसटी काउंसिल (GST counsil) की शुक्रवार की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिनकी जानकारी देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने दी. सीतारमण ने कहा कि दिक्कतें सुलझाने के लिए GoM की नियमित बैठकें जरूरी है. काउंसिल की बैठक में 20 वस्तुओं और 12 सेवाओं पर GST दर घटाई गई. 1 अक्टूबर से GST की नई दरें लागू होंगी. काउंसिल ने छोटे व्यापारियों को राहत देते हुए कहा है कि 2 करोड़ से कम टर्न ओवर पर सालाना GST रिटर्न (GST Return) भरना जरूरी नहीं होगा.