भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद )ने मंगलवार को कहा कि कतर की जेल में बंद सात पूर्व भारतीय सैनिकों की रिहाई से पता चलता है कि दुनिया में भारत की ताकत बढ़ी है. प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्वदेश लौटे पूर्व सैनिकों ने यहां आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया और कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत पहल से संभव हो सका है. उन्होंने स्वयं अमीर से वार्ता की थी. यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री का रणनीतिक महत्व बढ़ा है.'' उन्होंने कहा कि छह लोग लौट आए हैं और एक अन्य पूर्व सैनिक भी जल्द लौट आएंगे. पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय कहीं भी फंसे हों भारत सरकार उनके आंसू पोछने का कार्य करती है.