दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बुधवार शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक के दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ ने विधायकों के साथ बैठक की. उसके बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता का नाम तय किया गया. नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ विधायक मोहन सिंह बिष्ट के द्वारा रखा गया. सभी विधायकों द्वारा इस नाम पर सहमति दी गई. उसके बाद पर्यवेक्षकों ने भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में रेखा गुप्ता नाम की घोषणा की और उन्हें भाजपा का मनोनीत मुख्यमंत्री घोषित किया. बैठक में भाजपा परिषद अधिनियम सचदेवा संगठन महामंत्री पवन राणा और दिल्ली भाजपा के सातों सांसद मौजूद रहे.