तीस अप्रैल से उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसके लिए आज 20 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. पहले दिन रिकॉर्ड तो 1,65,292 श्रद्धालुओं ने चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन सुबह सात बजे शुरु हुआ था और शाम पांच बजे तक 1.50 लाख से ज्यादा भक्त अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इस पहले दिन के रजिस्ट्रेशन पिछले साल को रिकॉर्ड तोड़ दिया.
बीते साल 2024 में पहले दिन करीब 1.50 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पहले दिन सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए हुए. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक कुल 1,65,292 श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा पर आने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया हैं.