हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स पहली बार 500 अंकों की बढ़त के साथ 71000 का लेवल पार कर गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी पहली बार 21300 के पार चला गया। फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना व्यक्त करने के बाद पूरी दुनिया के बाजार में मजबूती दिखी जिसके असर से भारतीय शेयर बाजार नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।