रिजर्व बैंक ओफ इंडिया ने रेपो रेड कट का ऐलान किया है. रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की हई है. रिसर्व रेपो रेट भी 35 बेसिस प्वांइंट्स की कटौती हुई है. अब रेपो रेट 5.40 फीसदी और रिसर्व रेपो रेट 5.15 फीसदी कर दिया गया है. पहले रेपो रेट 5.57 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी था.
रेपो रेट कट होने से बैंकों को अब सस्ता लोन मिलेगा जिसकी वजह से वह ग्राहकों को सस्ता लोन बांट पाएंगे. साथ ही EMI में भी कटौती होगी.
रिजर्व बैंक ओफ इंडिया ने रेपो रेड कट का ऐलान किया है. रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की हई है. रिसर्व रेपो रेट भी 35 बेसिस प्वांइंट्स की कटौती हुई है. अब रेपो रेट 5.40 फीसदी और रिसर्व रेपो रेट 5.15 फीसदी कर दिया गया है. पहले रेपो रेट 5.57 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी था.
रेपो रेट कट होने से बैंकों को अब सस्ता लोन मिलेगा जिसकी वजह से वह ग्राहकों को सस्ता लोन बांट पाएंगे. साथ ही EMI में भी कटौती होगी.