अगर आपको कैश की सख्त जरूरत है तो फिर आप सीधा ATM का रूख करते हैं. लेकिन कई बार ATM में कैश ही नहीं होती है, ऐसे में आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब RBI के एक आदेश से बैंक को अपने ATM को हमेशा कैश भरे रखना होगा. दरअसल RBI ने बैंकों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि कोई भी ATM 3 घटे से अधिक खाली नहीं रहना चाहिए. यदि ऐसा होता है तो बैंकों के ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा. ये कदम इसलिए भी उठाया गया है कि कई बार बैंकों के ATM महीनों खाली पड़े रहते हैं.
अगर आपको कैश की सख्त जरूरत है तो फिर आप सीधा ATM का रूख करते हैं. लेकिन कई बार ATM में कैश ही नहीं होती है, ऐसे में आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब RBI के एक आदेश से बैंक को अपने ATM को हमेशा कैश भरे रखना होगा. दरअसल RBI ने बैंकों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि कोई भी ATM 3 घटे से अधिक खाली नहीं रहना चाहिए. यदि ऐसा होता है तो बैंकों के ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा. ये कदम इसलिए भी उठाया गया है कि कई बार बैंकों के ATM महीनों खाली पड़े रहते हैं.