भारत के दाएं हाथ के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां द गाबा में तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की.
अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है. 38 वर्षीय अश्विन के अचानक संन्यास लेने के ऐलान ने भारतीय क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुआ गाबा टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था. वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाकी बचे हुए 2 टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.