राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरा होने पर प्रतिष्ठा उत्सव मनाया जाएगा. इसके 10 दिन पहले रामलला का 76 वां प्राकट्य उत्सव भी मनाया जायेगा. श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति की ओर से 9 दिवसीय कार्यक्रम के साथ इस आयोजन को भव्यत तरीके से मनाया जा रहा है. जिसमें रामलला के गर्भगृह में 25 दिसंबर को कलश स्थापना के बाद धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे. इसके साथ 2 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो कि राम कोट की परिक्रमा करेगी.