रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर राम मंदिर में आज से कार्यक्रमों का दौर शुरू हो चुका है. 13 जनवरी तक कार्यक्रम होते रहेंगे. आज रामलला सोने-चांदी के तारों से बनी पीतांबरी पहन कर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. लाखों राम भक्त इस खास पल का साक्षी बनने के लिए रामनगरी पहुंचे हैं. रामलला की विशेष पूजा की गई. सीएम योगी रामलला की महाआरती करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी हैं.