राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को राज्य से जुड़े मामलों में जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से सहमति दे दी. एक सरकारी बयान के अनुसार सरकार राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ 'शून्य बर्दाश्त' की नीति से काम कर रही है. भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई राज्य सरकार की प्राथमिकता है. बयान में कहा गया कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने बृहस्पतिवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को राज्य से जुड़े मामलों में जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से सहमति दे दी है.