इन्कम टैक्स ने तमिलनाडु में 62 जगह छापेमारी कर के 700 करोड़ की टैक्स चोरी का पता लगाया. विभाग को पिछले काफी समय से इस बात की जानकारी मिल रही थी कि तमिलनाडु का एक ग्रुप जो शराब के वय्वसाय में है वो माल को सस्ते दामों पर खरीदता है लेकिन शराब बनाने में आने वाले खर्चों को ज्यादा दिखाता था और साथ ही कच्चा माल बिल पर ज्यादा कीमत दिखाता था. व्यापारी माल स्पलायर को पैसे चेक से या आरटीजीएस के जरिये देता और वापिस कैश ले लिया करता था.
इन्कम टैक्स ने तमिलनाडु में 62 जगह छापेमारी कर के 700 करोड़ की टैक्स चोरी का पता लगाया. विभाग को पिछले काफी समय से इस बात की जानकारी मिल रही थी कि तमिलनाडु का एक ग्रुप जो शराब के वय्वसाय में है वो माल को सस्ते दामों पर खरीदता है लेकिन शराब बनाने में आने वाले खर्चों को ज्यादा दिखाता था और साथ ही कच्चा माल बिल पर ज्यादा कीमत दिखाता था. व्यापारी माल स्पलायर को पैसे चेक से या आरटीजीएस के जरिये देता और वापिस कैश ले लिया करता था.