लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार 1 जुलाई को सरकार पर जमकर हमला बोला. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने हिंदू, अग्निवीर समेत कई मुद्दों को उठाया. जिस पर सत्ता पक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई. इस दौरान केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच बहस बाजी भी हुई. जिसके बाद राहुल गांधी के भाषण के कुछ बयानों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया. अब इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखक दोबारा से टिप्पणियों को बहाल करने का अनुरोध किया है.