लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के परभणी का दौरा करेंगे. जहां वह हाल में हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मिलेंगे. महाराष्ट्र के परभणी में 10 दिसंबर को शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने राहुल के दौरे का कार्यक्रम साझा किया है, जिसके अनुसार राहुल गांधी अंबेडकर के अनुयायी सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिलेंगे, जिनकी कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. साथ ही विजय वाकोडे के परिवार से मिलेंगे, जिनकी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मौत हुई थी.