गुजरात में 64 वर्षों के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को होने वाला है. इसको लेकर राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं. लेकिन हाईकमान राज्य की कठिन राजनीतिक परिस्थिति से वाकिफ है. इसलिए अधिवेशन से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 7 और 8 मार्च को गुजरात कांग्रेस की संगठनात्मक तैयारी की समीक्षा करेंगे. जहां वह राज्य इकाई से 2027 में विधानसभा चुनावों से पहले आपसी मतभेद दूर करने का आग्रह कर सकते हैं.