लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अक्सर सफेद टी शर्ट में नजर आते हैं. अब उन्होंने आम लोगों के अधिकारों की वकालत करते हुए रविवार को 'सफेद टी-शर्ट मुहिम' शुरू करने की घोषणा की. केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर गरीबों से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर इस अभियाण की घोषणा की. साथ ही लोगों से इसका हिस्सा बनने का आग्रह किया.