लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज शुक्रवार से अहमदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान वह राज्य के विधानसभा चुनाव 2027 पर ध्यान केंद्रित करते हुए गुजरात में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
राहुल के गुजरात दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पहले कहा था कि पार्टी 2027 के गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी और वह अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का काम शुरू करने के लिए राज्य में आ रहे हैं. राहुल गांधी के कार्यक्रम के अनुसार, वह शुक्रवार सुबह पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और पूर्व विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे और राज्य राजनीतिक मामलों की समिति के साथ भी बैठक करेंगे.