कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है वाले बयान को लेकर अवमानना मामाले में माफी मांग ली. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने ताजा हलफनामां में बिना किसी शर्त माफी मांगी है. राहुल गांधी ने अपने माफीनामे में कहा, कोर्ट का अपमान करने की न तो मेरी कोई मंशा थी और न ही मैंने जानबुझकर ऐसा किया था. मैं अदालत की न्यायिक प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचाना चाहता था. भूलवश मुझसे ये गलती हुई. लिहाजा इसके लिए मैं क्षमां चाहता हूं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है वाले बयान को लेकर अवमानना मामाले में माफी मांग ली. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने ताजा हलफनामां में बिना किसी शर्त माफी मांगी है. राहुल गांधी ने अपने माफीनामे में कहा, कोर्ट का अपमान करने की न तो मेरी कोई मंशा थी और न ही मैंने जानबुझकर ऐसा किया था. मैं अदालत की न्यायिक प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचाना चाहता था. भूलवश मुझसे ये गलती हुई. लिहाजा इसके लिए मैं क्षमां चाहता हूं.