पेपर लीक को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोक परीक्षा कानून 2024 लागू कर दिया है. इस साल फरवरी में यह कानून पारित हुआ था. सरकार ने कानून की अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि इसी साल फरवरी में पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 2024 के नाम से इस एंटी पेपर लीक लॉ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दी थी.
केंद्र सरकार का इस कानून को लाने के पीछे का मकसद है कि जितने भी बड़ी सार्वजनिक परीक्षाएं हो रही हैं, उनमें ज्यादा पारदर्शिता रहे. साथ ही परीक्षार्थी इसके लिए आश्वस्त रहें कि कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएगी.