वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों में पारित हो गया है. इसी बीच कई राज्यों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध किया.
शुक्रवार शाम जुम्मे की नमाज के बाद शहर के लाल दरवाजा इलाके में सिदी सैयद अली मस्जिद में बड़ी संख्या में मुस्लिम संगठनों के लोग इकट्ठा हुए. हाथों में बैनर लेकर नारे लगाए और हाथ पर काली पट्टी बांधी. प्रदर्शनकारी बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा. पुलिस ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष समेत दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया और प्रदर्शनकारियों को बसों से थाने ले आई.