तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित आवास के परिसर में अवैध रूप से घुसकर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की. हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (OUJAC) के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों का एक समूह रविवार को जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहा था. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी चारदीवार को फांदकर परिसर में घुस गए और फूलों के गमलों और अन्य चीजों को तोड़ दिया. साथ ही आवास पर टमाटर और पत्थर भी फेंके गए. जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया. कुछ प्रदर्शनकारियों घर में घुसने की कोशिश भी की.